window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मित्र से दिलवाई धमकी , तीन परिवार बर्बाद करने को कह कर फोन काटा - MPCG News

मित्र से दिलवाई धमकी , तीन परिवार बर्बाद करने को कह कर फोन काटा

नीरज सोलंकी अपने पिता एवं गांव के सरपंच को लेकर कंप्रोमाइज करने पहुंचा

पन्ना। महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सख्त से सख्त कानून बनाने में लगे हो लेकिन अपराधी अभी भी अपराध करना नहीं भूले है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिमरिया अंतर्गत ग्राम पलोही का एक मामला प्रकाश में आया है इसमें फरियादीता ने नीरज सोलंकी पिता महेंद्र सोलंकी के ऊपर शोषण एवं ब्लैकमेल के संगीन आरोप लगाए हैं बता दें की आवेदिका परिवर्तित नाम द्वारा बताया गया कि मेरी मुलाकात मेरे पास के गांव फलोही के युवक नीरज सोलंकी से 2018 मैं हुई थी और शादी का सांझा देकर 2020 तक उसने मेरा शोषण किया।

उसके बाद जब शादी को लेकर बात कही गई तो उसके द्वारा मना कर दिया गया और वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा इसके बाद 1 मई 2022 को हमारी शादी हो गई तो वह फोटो वीडियो हमारे पति के फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर भेजने लगा एवं अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंजिश करने की कोशिश करने लगा हमारे द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना को मेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तो पन्ना पुलिस एवं थाना प्रभारी पवई द्वारा हमसे फोन के माध्यम से संपर्क किया तो हमारे द्वारा पूरी घटना बताई गई इसके पश्चात जैसे ही नीरज सोलंकी को इस बारे में पता चला कि हमारे द्वारा उसकी कंप्लेंट की गई है तो वह अपने पिता एवं पलोही के सरपंच को लेकर हमारे मायके धमकी देने पहुंचा इसके बाद वह सफल नहीं हुआ तो किसी देशपाल नाम के युवक से हमारे पति को फोन करवा कर कंप्रोमाइज करने की धमकी देने लगा।

Related posts

फिर हुई मोहित दुबे उपनिरीक्षक की शिकायत, चुनावी वर्ष में 3 साल से जमे है बैतूल जिलें में

MPCG NEWS

Big Breaking: पुणे पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यक्ति का दिल, लिवर और दोनों किडनियां भी की गईं डोनेट

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: गैस एजेंसी से 7.50 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को बंधक बनाकर लूटे कैश

MPCG NEWS

Leave a Comment