window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को बेहतर बनाने शुरू हुआ नवाचार* - MPCG News

*माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को बेहतर बनाने शुरू हुआ नवाचार*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी

*माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को बेहतर बनाने शुरू हुआ नवाचार

*4 अगस्त को समाप्त होगी परीक्षा, कलेक्टर करेंगे रिजल्ट की शालावार और विद्यार्थीवार समीक्षा*

कटनी – जिले में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वी और कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किए जा रहे नवाचार के तहत मासिक मूल्यांकन परीक्षा आज से जिले के सभी शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में प्रारंभ हो गई है। तीन दिवसीय मासिक मूल्यांकन परीक्षा के तहत आज दो अलग अलग पारियों में कक्षा 10 वी के गणित एवम् हिंदी विषय की तथा कक्षा 12 वी के हिंदी तथा अंग्रेजी व संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई।
*परीक्षा परिणामों को सुधारने बनाई गई है कार्ययोजना*
उल्लेखनीय है कि शिक्षण सत्र 2022- 23 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले के निराशाजनक परिणामों के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए नवाचार कर एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत वर्तमान शिक्षण सत्र में जिले के सभी शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 10 और 12 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के गुणात्मक सुधार के लिए उनका मासिक मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए प्रति माह चयनित विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विषयवार प्रश्नपत्र तैयार किए जाने का निर्णय लिया था। ये प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी वार्षिक प्रश्न पुस्तिका पर आधारित ब्लूप्रिंट के अनुसार बनाए जा रहे हैं।
*कलेक्टर स्वयं करेंगे परिणामों की समीक्षा*
इसी नवाचार को मूर्तरूप देते हुए पहली मासिक मूल्यांकन परीक्षा आज बुधवार 2 अगस्त को जिले के सभी शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रारंभ हुई। 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी की मासिक मूल्यांकन परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई जा रही हैं। जिसमें प्रतिदिन पहला पर्चा सुबह 11 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। घोषित समय सारिणी के अनुसार आज 2 अगस्त को कक्षा 10वी के विद्यार्थियों ने गणित और हिंदी तथा कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी/संस्कृत का प्रश्नपत्र हल किया। कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों द्वारा 3 अगस्त को अंग्रेजी व विज्ञान और 4 अगस्त को संस्कृत और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र हल किए जायेंगे। वहीं कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा 3 अगस्त को भौतिकी/अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान/गणित/राजनीति शास्त्र/ व्यवसाय अध्ययन एवम् 4 अगस्त को रसायन/इतिहास/सामाजिक शास्त्र/ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी और भूगोल का प्रश्नपत्र हल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के शालावार मासिक मूल्यांकन की समीक्षा स्वयं कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा की जाएगी और जिन शाला और विद्यार्थियों की मूल्यांकन रिपोर्ट खराब होगी उनमें सुधार के लिए अतिरिक्त शिक्षण व्यवस्था मुहैया करा परिणाम सुधारने प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी के लेक्चर के वीडियो का भी चयन भी विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

मुलताई: शिक्षकों ने कहा पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, वरिष्ठता का लाभ दिया जाए

MPCG NEWS

सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ हुआ आज, अब समय घर बैठने का नहीं, सीखने और कमाने का

MPCG NEWS

बगडोना भारती नर्सिंग कालेज में हुआ एड्स दिवस का आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment