window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भाजपा नेता हत्या कांड : क्या राजनीतिक दबाव में आ गई बैतूल पुलिस ? - MPCG News

भाजपा नेता हत्या कांड : क्या राजनीतिक दबाव में आ गई बैतूल पुलिस ?

सूत्रों की माने तो कई भाजपा नेता के नाम लिखें सुसाईड नोट में ?

क्या पत्रकार और भाजपा नेता की आत्महत्या को पुलिस कर रही दबाने की कोशिश ?

सारनी। बैतूल जिलें के सारणी नगर पालिका क्षेत्र के बागडोना में रहने वाले रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड में जिलें की पाथाखेड़ा, सारनी, बैतूल पुलिस निचले स्तर से लेकर उच्च अधिकारी तक किसी प्रकार का कोई जवाब देने बचाते नजर आ रहे है, आखिर ऐसा कितने नेताओं के नाम लिखें है सुसाईड नोट में की पुलिस नाम नही बता रही है । जिला मुख्यालय के पत्रकार की माने तो बैतूल शहर में चर्च चल रही की पुलिस भाजपा नेताओं के दबाओ में आकर नाम नही बता रही है, जबकि पत्रकार और भाजपा नेता ने खुद को गोली मारे 24 घंटे से ज्यादा हो गए है ।

क्या है मामला ?

वेकोलो कर्मी अनिल खवासे की आत्महत्या के बाद मानसिक रूप से पीड़ित चल रहे बागडोना निवासी भारतीय जनता पार्टी सारणी मंडल के सक्रिय उपाध्यक्ष एवं व्यापारी पत्रकार रवि देशमुख ने सोमवार को 8:30 बजे अपनी कनपटी तमाचे से गोली मार का आत्महत्या कर ली, रवि देशमुख ने अपने आप को गोली उस समय मारी जब उनकी पत्नी और बच्चा घर पर नहीं थे पुलिस की जांच के दौरान मृतक के जब से मिले अलग-अलग तीन पेज में आगे पीछे लिखा हुआ 6 पेज का सुसाइड नोट जिसमें उनकी मौत का रहस्य छुपा हुआ है सूत्रों की माने तो इससे पेज के सुसाइड नोट में कई भाजपा नेता पत्रकार और अन्य लोगों के नाम शामिल है जो रवि को मानसिक प्रताड़ित कर झूठी शिकायत और बदनाम करने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा आपको बता दे कि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख सारणी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे और मधुर व्यवहार थे ।

अगले अंक में पढ़ें –

किन नेताओं और लोगों के नाम दर्ज है सुसाईड नोट में, जल्द खुलासा ?

आखिर किन नेताओं और व्यपारियों के कारण करना पढ़ा सुसाईड, कौन कौन कर रहा था प्रताड़ित ?

Related posts

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में संशोधन, अब कम से कम………….

MPCG NEWS

बैतूल जिलें की पुलिस व्यवस्था हुई बेपटरी, न्याय के लिए ग्रामीण खटखटा रहे गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक का दरवाजा

MPCG NEWS

MP में खून से रंगी सड़क: सरिया से लदे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

MPCG NEWS

Leave a Comment