window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बुजुर्गों का सम्मान कर सेवा सप्ताह का समापन किया* - MPCG News

बुजुर्गों का सम्मान कर सेवा सप्ताह का समापन किया*

धामनोद

लायंस क्लब धामनोद एक्टिव द्वारा 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह का 8 अक्टूबर को नगर के वरिष्ठ जनों का सम्मान कर किया समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाह विशिष्ट अतिथि सेवा सप्ताह प्रभारी लायन सी पी हेड़ा व रीजन चेयरपर्सन प्रणय तिवारी रहेकार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष ला राजेश पारीक ने की साथ ही निधि जैन डॉ मनोज नाहर, पुरुषोत्तम तायल व लियो अशोक मराठा मंचासीन रहे ध्वज वंदना विजय जैन ने की अतिथि स्वागत राकेश जैन, जितेंद्र भट्ट, राजेश अगीवाल ,व नितिन गुप्ता ने किया शब्दों से स्वागत राजेश पारीक द्वारा किया गया सचिव रिपोर्ट का वाचन डॉ मनोज नाहर ने किया थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी इमरजेंसी हो लायंस की टीम सदेव सेवा के लिए तत्पर रहती है कार्यक्रम में नगर के बुजुर्ग समाजसेवि ओम प्रकाश शर्मा ,राधेश्याम उपाध्याय, ओमप्रकाश गर्ग ,श्याम लाल सिंघल ,राजेंद्र पाटीदार, घीसालाल पटेल, सुशील जैन, नरेंद्र जैन, मोहनलाल आगीवाल, पुष्पा देवी अग्रवाल ,मंजुला महाजन, नानू बाई पाटीदार ,रसविंदर कौर पाबला, ग्यारसीबाई राठौड़, पार्वती बाई गोस्वामी का सम्मान किया सर्वप्रथम सभी बुजुर्गों के पेर धोकर पग पूजन किया तत्पश्चात मोतियों की माला शॉल श्रीफल व सम्मान पत्र के साथ गो माता की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया सम्मान पत्र का वाचन रीना नाहर ने किया इस अवसर पर ज्योति पारीक डॉ प्रीति जैन, प्रीति सोनी, विभा झा, अनमोल महाजन, शीतल सोनी,दिव्या शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, राजेश आगीवाल, देवीलाल मंडलेकर ,तरुण सोनी ,डॉक्टर रोशन जैन, मनीष मंगल संजय जैन सुभाष मालवीया उपस्थित रहे लायन सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि टीआई अमित कुशवाह विशिष्ट अतिथि लायन सी पी हेड़ा , प्रणय तिवारी को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया क्लब द्वारा सप्ताह भर सेवा गतिविधियां की गई जो गांधी जयंती से प्रारंभ कर नगर में स्वच्छता अभियान बस स्टैंड पर डायबिटीज चेकअप कैंप स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अस्पताल में खिचड़ी फल व बिस्किट वितरण आदि सेवा कार्य सप्ताह भर किया कार्यक्रम का संचालन सोनू गांधी ने किया आभार जितेंद्र भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया

Related posts

बगैर अधिकारी के चल रहा माइनिंग विभाग भ्र्ष्टाचार चरम पर

MPCG NEWS

05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

Leave a Comment