window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा पर्यवेक्षक एवं विधायक राजेन्द्र पांडेय को बनाया - MPCG News

बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा पर्यवेक्षक एवं विधायक राजेन्द्र पांडेय को बनाया

बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा पर्यवेक्षक एवं विधायक राजेन्द्र पांडेय को बनाया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।भाजपा में संगठन चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। बूथ समितियों के गठन के बाद अब भाजपा नगर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायसेन भाजपा जिला संगठन प्रभारी सह संयोजक सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पार्टी ने जावरा के भाजपा विधायक राजेन्द्र पांडेय को मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक पांडेय रायसेन जिले में भी चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करेंगे। वे बूथ समितियों और स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा कर संभावित नामों को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय भेजेंगे, जहां से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिता छपरा को मनोनीत किया गया है।
भाजपा नगर और ग्रामीण मण्डल अध्यक्षो का चयन 15 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद, 15 से 31 दिसंबर के बीच जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व ने सर्वसम्मति से चयन प्रक्रिया पर जोर दिया है। ताकि मतदान की आवश्यकता न पड़े। बताया गया है कि रायसेन जिले की चारों विधानसभा ओं में में कुल 27 मंडल हैं,। नए मंडलों के गठन से भाजपा की संगठनात्मक संरचना मजबूत हुई है। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सर्वसम्मति बनाई जा रही है। संगठन का उद्देश्य है कि सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाएं ।ताकि पार्टी में एकता और सामंजस्य मजबूती बना रहे हैं। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि संगठन चुनावों के माध्यम से पार्टी की जड़ों को और मजबूत किया जाएगा। जिससे आगामी चुनावों में प्रभावी प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके।

Related posts

कलेक्टर तथा एसपी ने रायसेन में ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

MPCG NEWS

सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर युवा स्थापित कर रहे स्वयं का रोजगार- जिला पंचायत अध्यक्ष

MPCG NEWS

शुक्रवार को मनाई जाएगी विवाह पंचमी/ज्योतिष अचार्य पंडित अरुण शास्त्री

MPCG NEWS

Leave a Comment