window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही - MPCG News

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

पुलिस और प्रशासन जिला नम
परिवहन ने संयुक्त रूप से शुरू की कार्रवाई वाहनों में मिलीं कमियां कार्रवाई की तैयारी
बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहर सहित समूचे जिले में स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल जांच पड़ताल यह संयुक्त विभाग के अधिकारियों की टीमें इस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इनका कहना है
सुरक्षित यात्रा को लेकर वाहनों की जांच शुरु की गई है। खासकर स्कूल में जो वाहन लगे हुए हैं, उनमें नियमों का पालन किया जाए। अगर इसमें अनदेखी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। लगातार पुलिस ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी। इसलिए वाहनों के दस्तावेजों को ठीक कराएं और उसमें सभी सुविधाओं का ख्याल रखें।-विकाश कुमार शाहवाल एसपी रायसेन
सुरक्षित यातायात को लेकर जागरुक किया
पुलिस द्वारा बस संचालक ऑटो चालक और अन्य वाहन चलाने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देश जैसे कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
तेज गति में गाडी न चलाने ओवरलोडिंग अंधे मोड़ों पर गाड़ी की स्पीड कम रखने तथा हॉर्न का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। वाहनों को चलाते समय सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जागरुकता को लेकर बस चालकों और ऑटो चालकों को फर्स्ट एड बॉक्स वितरण किए गए।
दरअसल नियम तोड़ रहे स्कूली वाहन फिर पुलिस और प्रशासन के निशाने पर आ गए। संयुक्त रूप से अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कई वाहनों में खामियां मिलीं। वाहनों में छोटी-मोटी सुविधा जैसे फर्स्ट एड बॉक्स तक ठीक नहीं थे। इसके अलावा कई बड़ी कमियां जैसे स्पीड गवर्नर ड्राइविंग लाइसेंस फायर सुरक्षा यंत्र तक को लेकर अनदेखी की जा रही थी। कुछ वाहनों के तो फिटनेस और परमिट तक एक्सपायर हो चुके थे। इसके बाद भी यह वाहन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए दौड़ रहे थे। ऐसे सभी वाहन जो लापरवाही और अनदेखी के बीच दौड़ रहे थे उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ जगदीश सिंह भील रायसेन ने बताया कि विभागीय अमले ने जिले के मंडीदीप औबेदुल्लागंज गैरतगंज सिलवानी रायसेन बेगमगंज आदि तहसीलों में स्कूली वाहनों ऑटो आदि जगह पर वाहनों की जांच कार्यवाही की गई।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान पाकर गोवर्धन का सपना हुआ साकार

MPCG NEWS

CMO ट्रांसफर -MP में मुलताई CMO समेत 23 सीएमओ इधर उधर, हुए थोक बंद तबादले सूची

MPCG NEWS

शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू:इस बार पालकी में सवार होकर आईं मां जगदंबे,त्योहारों का मौसम पितरों की विदाई होने कि बाद बाजार में लौटी रौनक लोगों ने शुरू की खरीदारी शुभ मुहूर्त के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हुई

MPCG NEWS

Leave a Comment