window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बारिश बाद सडकों को दुरूस्त करने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने दिये निर्देश - MPCG News

बारिश बाद सडकों को दुरूस्त करने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने दिये निर्देश

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

बारिश बाद सडकों को दुरूस्त करने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने दिये निर्देश

 

*महापौर ने नगर निगम PWD विभाग के अधिकारियों की बैठक ली*

 

कटनी -: नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के समस्त इंजीनियरों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की।

बैठक में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत समस्त वार्डों में एवं मुख्य मार्गो में बारिश के बाद सड़क को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।

महापौर ने कहा कि बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गो सहित अन्य क्षेत्रों में सडके क्षतिग्रस्त हुई है जिनको मरम्मत करके सुधार कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि जो रोड परफार्मेंस गारंटी के तहत है उन्हे ठेकेदारो से दुरुस्त कराया जाय बाकी जो पुरानी हो चुकी रोड क्षतिग्रस्त उनको दो दिवस में प्रस्ताव बना कर टेंडर प्रक्रिया कराई जाय ताकि जगत जननी मां जगदम्बे की आराधना के महापर्व नवरात्रि के पूर्व सड़को के गड्डों का भराव किया जाये क्षेत्रीय इंजीनियर पहले अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके क्षतिग्रस्त सडक को सूचीबद्ध करते हुए चिन्हित करे तथा कार्य का समय निर्धारित करें।इस मौके पर—विभाग के ई राहुल झाकड, अनिल जायसवाल, शैलेंद्र प्यासी, अश्वनी पांडे,संजय मिश्रा,पवन श्रीवास्तव,बघेल जी आदि उपस्थित थे।।

Related posts

नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पुनः पंजीयन प्रारंभ* 

MPCG NEWS

*शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विद्यार्थियों ने ली मतदान एवं नशा मुक्त की शपथ*

MPCG NEWS

Virginia DMV to open new Williamsburg customer service center

MPCG NEWS

Leave a Comment