window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बारिश के इंतजार में खूब बरसे बादल 2 घंटे की बारिश से पानी पानी हुआ रायसेन - MPCG News

बारिश के इंतजार में खूब बरसे बादल 2 घंटे की बारिश से पानी पानी हुआ रायसेन

बारिश के इंतजार में खूब बरसे बादल 2 घंटे की बारिश से पानी पानी हुआ रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन कई दिनों से लोग कर रहे थे बारिश का इंतजार वही गर्मी से बेहाल थे लोग जब बारिश का इंतजार खत्म हुआ तो खूब बरसे बादल 2 घंटे की बारिश से लवा लब हुआ रायसेन नगर रायसेन में कई वार्डों में भर गया पानी वार्ड नंबर 9 तालाब मोहल्ला रामलीला मैदान महा माया चौक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की निचली बस्ती में राधा प्रिंटिंग प्रेस के पीछे वह गली वार्ड नंबर 12 में भी बिजली घर बारिश का पानी भर गया वही महामाया चौक पर पुलिस चौकी नगर पालिका के सामने तीन फीट पानी भरने से सांची मार्ग भी हुआ अवरोध वही वार्ड नंबर 9 के वासियों का कहना है कि यहां पर हर साल बारिश के पानी से परेशान रहते हैं जिसका कारण यह है कि नगर पालिका द्वारा जो रोड बनाए जा रहे हैं वहां पर नाली का निर्माण नहीं होने के कारण यदि कहीं नाली बनी है तो वह भी बहुत छोटी-छोटी हे जिसका पानी निकलना असंभव है इस वजह से घरों में पानी घुस जाता है बारिश का क्योंकि जो सीमेंटेड रोड बनाए जा रहे हैं वह 5 से 6 इंच ऊंचे होते हैं इस वजह से धरो में पानी घुसने लगता है किसान भी बारिश का खूब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बारिश होने से अब किसान धान की फसल लगा सकेंगे कहते हैं कि ईश्वर भी परीक्षा लेता है जब वह परीक्षा लेता है तब इंसान समझ नहीं पाता

Related posts

MP Election: वोटर आईडी नहीं होने पर भी कर सकेंगे मतदान, इन 12 वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर डाल सकते हैं वोट, जानिए पूरी डिटेल

MPCG NEWS

निशा बांगरे: टिकट की दावेदारी करने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर को कांग्रेस ने दिया बड़ा पद, निशा बांगरे को बनाया प्रदेश महामंत्री

MPCG NEWS

ढूंस ठूंस कर स्कूली बच्चो को ऑटो में भर रहे ड्राइवर परिवहन अधिकारी ने स्कूल के सामने पकड़ा ऑटो

MPCG NEWS

Leave a Comment