window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त - MPCG News

पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त

पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

शहर के लोग को अनुमति निरस्त होने की जानकारी नहीं होने के कारण हजारों लोग पहुंचे आयोजन में

मंडीदीप । शहर के वार्ड क्रमांक 23 स्थित मंडी श्री भार्गव कृषि फार्म पर आयोजन राहिल ट्रांसपोर्ट बिट्टू पठान द्वारा सुबह 10:00 बजे से बाइक मड रैली का आयोजन किया जा रहा था जिसको लेकर दिनांक 14,9,2024 गणेश उत्सव व अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण एवं आवेदक द्वारा भूमि स्वामी का सहमति पत्र भी प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बाइक मड रैली की अनुमति निरस्त कर दी अनुमति की काफी आयोजन समिति को 15 सितंबर सुबह 12:00 बजे तमिल कराया गया आयोजन समिति ने प्रशासन का सम्मान करते हुए आयोजन में आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया एवं प्रतियोगिता में राइडरों को आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता बिट्टू पठान ने समझा कर राइटरो का सम्मान किया और सुरक्षित आयोजन से राइडरों को एवं नगर के लोगों को रवाना किया गया कार्यक्रम में पत्रकारों का भी हुआ सम्मान। आयोजन में मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो सोहेल खान हिंदू उत्सव समिति सचिव अशोक भार्गव मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान असलम पठान मंडी संयुक्त भोजपुरी समाज से समाजसेवी सच्चिदानंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अख्तर अली अब्दुल रहीम खान साहब गुड्डू रमजान खान सद्दाम हुसैन कांग्रेस नेता दशरथ मीणा पूर्व पार्षद वीरेंद्र मीणा संजय राजपूत भाजपा नेता अंकित चौरे झुम्मक पाल सहित पत्रकार राकेश सिंह रज्जू भैया राजू बैरागी राहुल बैरागी चंद्र जोशी रोहित ठाकुर प्रदीप मैथली नगर के सामाजिक राजनीतिक एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा अनशन पर बैठने की दे रहे धमकी। विद्युत वितरण केंद्र को सोपा ज्ञापन।

MPCG NEWS

ग्राम दोगांवा में दो दिन में दूसरी घटना अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने लगाई फांसी

MPCG NEWS

26 दिसंबर को ग्राम अंडिया में निकलेगी भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ

MPCG NEWS

Leave a Comment