window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज - MPCG News

पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।

वन विभाग के वनरक्षक के द्वितीय चरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप 28 जून शुक्रवार तक की जाएगी।
रायसेन।मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में वनरक्षक, क्षेत्ररक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके परिणाम 14 मार्च को जारी कर दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के वनरक्षक एवं वन विकास निगम के क्षेत्ररक्षक का अभिलेख परीक्षण शारीरिक माप एवं पैदल चाल की कार्रवाई वन विभाग द्वारा 24 मई से 27 मई के मध्य कराई गई थी। इसमें अधिक गर्मी के कारण कार्रवाई स्थगित की गई थी। साथ ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी होने के कारण अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे अनुपस्थित एवं 5 जिलों के शेष संविदा अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक माप परीक्षा 26 जून से 28 जून शुक्रवार तक संबंधित जिला वन मण्डलों में आयोजित की जा रही है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) कमलिका मोहन्ता ने बताया कि समय-सारणी की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी द्वितीय चरण की प्रक्रिया के लिये सभी आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।
गुरुवार को सुबह 6 से 10 बजे तक सफल अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई।यह दौड़ पुरुषों के लिए 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 15 किमी की दौड़ कराई गई। इस मौके पर विभाग के एसडीओ सुधीर पटले वनरेंजर द्वय प्रवेश पाटीदार ब्रजेश तिवारी बड़े बाबू मतीन खान डिप्टी रेंजर राकेश कैलोदिया प्रभात यादव उपस्थित रहे।
इनका कहना है
105 अभ्यर्थियों में से 89 अभ्यर्थी रहे उपस्थित 25 रहे गैरहाजिर
वंरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार को सुबह अभ्यर्थियों की पैदल चाल कराई गई। इनमें सफल 125 अभ्यर्थियों में से 89 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पुलिस अभ्यर्थी यो को 25 किलोमीटर 4 घंटे में दूरी तय करना था वही महिला अभ्यर्थियों को 15 किलोमीटर यह पैदल चल दशहरा मैदान के खेल स्टेडियम के चारों राउंड कराई गई इस दौरान कुछ अभ्यर्थी चक्कर खाकर गिर गए थे बाद में डॉक्टर से इलाज कराया।सुधीर पटले एसडीओ वन विभाग रायसेन

Related posts

रायसेन वन परिसर में प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस नाटक के माध्यम से बाल विवाह रोकने की अपील

MPCG NEWS

शराब दुकान के सामने तीन वाहन आपस मे टकराने से सात लोग घायल ।तीन को विदिशा रिफर किया

MPCG NEWS

जबलपुर क्षेत्र से परिवार के साथ मजदूरी करने आई उमा बर्मन के साथ डुंगरिया सिलवानी के प्रजापति परिवार के लड़कों ने किया बलात्कार

MPCG NEWS

Leave a Comment