डेढ़ दर्जन से से ज्यादा आवारा पशुओं को
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
वाहनों में कैद कर बृजमोहन गौशाला हलाली डैम के नजदीक भेजा
रायसेन। शहर की शौकों पर आवारा घूमते मवेशियों की धर पकड़ के लिए नगर पालिका परिषद रायसेन विशेष अभियान शुरू कर दिया है ।जिससे पशु मालिकों में हड़का मचा हुआ है। पशुओं की इस घर पकड़ अभियान से न बल्कि सड़क हादसों में कमी आएगी। बल्कि पैदल चलते रहागीरों को भी सुकून मिलेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन और नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही शहर की सड़कों और गलियों में घूमते आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है ।इस कार्य में लगभग दो दर्जन कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है ।सड़कों और गलियों में आवारा घूमते करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा पशुओं की धरपकड़ की गई। इन पशुओं को चार पहिया वाहनों में भरकर बृजमोहन गौशाला हलाली डैम भेजा गया है ।लोगों ने नगर पालिका परिषद की इस मुहिम की प्रशंसा की है ।उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगेगी ।बल्कि राहगीरों को भी सुकून मिलेगा।
नपा कर्मचारी ने पशुओं पर किया रंग रोगन
नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाई जा रही आवारा पशु ऑन की दर पकड़म मुहिम के बाद कर्मचारियों ने उन्हें लाल रंग से पेट और सींगों को रंग दिया है ।जिससे कि यह पता चल सके कि यह आवारा पशु है। उन्हें चिन्हित करने के लिए नपा कर्मचारियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है।