window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *धार से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रही दोस्तों की कार को, ट्राले ने मारी भयानक टक्कर।* - MPCG News

*धार से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रही दोस्तों की कार को, ट्राले ने मारी भयानक टक्कर।*

*धार से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रही दोस्तों की कार को, ट्राले ने मारी भयानक टक्कर।*

*दो व्यक्ति धरमपुरी ,एक व्यक्ति धामनोद की दर्दनाक मौत,3 घायल में धामनोद के पूर्व पार्षद भी है शामिल।*

*धामनोद// रिपोर्टर मोनू पटेल

धामनोद// सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रात के करीब तीन बजे उस समय घटी जब एक कार, जो कि धार से प्रयागराज महाकुंभ मेला जा रही थी, सागर के राहतगढ़ के समीप मोरया तिगड्डा के पास , एक ट्राले ने क्रॉसिंग की इस दौरान भयानक भिड़ंत हो गई।

कार में सवार धरमपुरी नगर पालिका के कर्मचारी अरविंद कानूनगो, अजय जायसवाल और देवेंद्र जो विदिशा के रहने वाले थे जो हाल मुकाम धामनोद रह रहे थे । इसके अलावा, इस दुर्घटना में घायल हुए धामनोद के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश केवट, सन्नी जायसवाल निवासी मुंडला, और मृतक अजय जायसवाल के साला आशीष जायसवाल घायल हुए।

हादसा उस समय हुआ जब कार चालक के सामने, ट्राला क्रमांक Rj 06 G F 9792 ने, अचानक से क्रॉसिंग कर दी, वही एक और दूसरा ट्राला आ गया दोनों तरफ से टक्कर मार दी। जिसके कारण कार एक्सल सिक्स क्रमांक Mp 09 8085
भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस टक्कर के बाद ट्राले और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत जबकि तीन घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है। कार के चालक और सवारों के परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

सड़क हादसा में 3 लोगो की मौत 2 गंभीर रूप से घायल:- सवारी बस ने दो बाइक को मारी ठोकर, मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित

MPCG NEWS

बड़ी खबर: बैतुल-छिंदवाड़ा ट्रेन पैसेंजर में लगी आग: दो बोगी जलकर खाक हुई, देखे वीडियो

MPCG NEWS

Betul ब्रेकिंग: जल जीवन मिशन के तहत पानी की टँकी निर्माण के दौरान कालम से गिरकर मजदूर घायल

MPCG NEWS

Leave a Comment