window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); धरमपुरी की समस्त शालाओं में कही न कही प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां हो रही आयोजित - MPCG News

धरमपुरी की समस्त शालाओं में कही न कही प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां हो रही आयोजित

लोकेशन ।। धरमपुरी

 

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में ,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल के निर्देश पर आचार संहिता के लगते ही वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा के सहयोग से विधान सभा 200 धरमपुरी की समस्त शालाओं में कही न कही प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति जन जागरण का कार्य किया जा रहा है जिसमे रांगोली,मेहंदी, रैलियां आदि निकाली जा रही है इसी तारतम्य में गुरुवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कुणाल अवास्या ,अनिता बरेठा,सी ई ओ जनपद पंचायत धरमपुरी घनघोरिया , बी ई ओ विकासखंड धरमपुरी विरसिन्ह राजपूत की अगुवाई में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकालकर तथा मानव श्रृंखला बनाकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया उक्त रैली तहसील कार्यालय से धरमपुरी बस स्टैंड तक निकाली गई स्वीप प्लान नोडल आर पी सिंह प्राचार्य उमरिया विधानसभा की समस्त शालाओं के जीवंत संपर्क में रहकर समस्त प्राचार्य सहित राजेश यादव,अनवर खान,विजय शर्मा,देवेंद्र शर्मा,गुलरेज शैख, राकेश मौर्य के सहयोग से अपने कर्तव्य को अंजाम प्रदान कर रहे है समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Related posts

Betul News: जेसीबी मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, जल जीवन मिशन के तहत नाली खोद रही थी जेसीबी

MPCG NEWS

मध्य प्रदेश शासन का फरमान: रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधिकारी पहन सकेंगे अपनी वर्दी, जारी हुआ आदेश.!!*

MPCG NEWS

पीएम जन-मन से टीकमसिंह का पक्के घर का सपना हुआ साकार

MPCG NEWS

Leave a Comment