window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दीवानगंज के पास मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार - MPCG News

दीवानगंज के पास मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

दीवानगंज के पास मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

पत्नी के उकसाने पर प्रेमी ने की थी पति की हत्या

 

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

सलामतपुर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी को दीवानगंज क्षेत्र में शुक्रवार को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव का है ।अज्ञात व्यक्ति का

गला काटा शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए उसके में ही हत्या के आरोपी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे ग्राम छौला के चौकीदार धन्नललाल जाटव ने पुलिस को सूचना दी कि जाहिद मियां के खेत के किनारे बिजली शव सड़क किनारे पेड़ हुआ है जिसके गला कटा हुआ है घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा हत्यारे की तलाश करने के दिनेश दिए एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एएसपी कमलेश कुमार

खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी मोहन सारवान के

नेतृत्व में थाना प्रभारी सलामतपुर। पुलिस टीम ने साक्ष्य के आधार पर भोपाल पहुंचकर अज्ञात मृतक की फोटो दिखाकर तलाश किया जिसकी पहचान चूना भट्टी निवासी अरुण बालमीकि पुत्र शिवचरण के रुप में की गई जिसकी गुम इंसान रिपोर्ट थाना चूना भट्टी में दर्ज थी

संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी प्रीति बाल्मीकी से पूछताछ कर काल डिटेल निकाल जिसमें शोएब उर्फ अमिर खान निवासी

ऐशबाग भोपाल पर संदेह हुआ भोपाल में उसकी तलाश की अंततः उसे गिरफ्तार किया गया

फिर पुलिस ने शोएब तथा प्रीति से सख्ती से पूछताछ की जिसमें

शोएब उर्फ।आमिर ने बताया कि

 

उसके मृतक की पत्नी प्रीति बाल्मीकी के साथ प्रेम प्रसंग चल

रहा था उसने प्रीति के उकसाने पर अरुण को भोपाल में शराब पिलाई और अपनी एक्टिवा से भोपाल विदिशा रोड पर दीवानगंज के आगे ग्राम छोला रोड पर लेकर आया जहां गला

रेत कर उसकी हत्या कर दी।

 

*सलामतपुर पुलिस गिरफ्त में*

प्रेमी और पत्नी

*आरोपी को भोपाल से किया गिरफ्तार*।

*दिनेश सिंह रघुवंशी थाना प्रभारी*

*कोतवाली मनोज सिंह थाना प्रभारी*

 

*सांची मानसिंह चौधरी थाना प्रभारी उमरावगंज भारत सिंह को शामिल*

कर पुलिस टीम गठित की गई जिसने हत्यारे की तलाश शुरू की

Related posts

New York’s first women-only boxing club is here

MPCG NEWS

Smart speaker sales will eventually hit a wall – report

MPCG NEWS

From Andes to Amazon: trekking through the Bolivian jungle

MPCG NEWS

Leave a Comment