window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का लगा रहे चक्कर। - MPCG News

तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का लगा रहे चक्कर।

तेतुलमारी सिजुआ
*बी सी सी एल कर्मी डेढ़ साल पूर्व तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का चक्कर लगा रहे है,मगर प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगी: पीड़ित

रिपोर्टर मिलन पाठक

धनबाद

कतरास : तेतुलमारी जीरो सिम में क्वाटर नंबर एन एच – 236 क्वाटर का छत का छज्जा गिरने से बी सी सी एल कर्मी शिव कुमार मल्लाह की पुत्री को हल्की चोट लगी व पत्नी व बच्चे बाल बाल बचे। कोलकर्मी शिव कुमार मल्लाह ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पूर्व तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर उक्त क्वाटर की मरम्मती का आवेदन देकर कोलियरी का चक्कर लगा रहे है,मगर प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगता,छज्जा गिरने की सूचना प्रबंधन को दूरभाष पर दिया तो शुक्रवार से मरम्मती का कार्य करवाने का आश्वाशन दिया है,कोलकर्मी शिव कुमार मल्लाह ने कहा कि संयोग ठीक था कि छज्जा गिरने से चंद मिनट पहले लोग दूसरे कमरे में गये और घटना घटी।श्री मल्लाह ने कहा कि अगर कल से क्वाटर में कार्य नही होता है तो बाध्य होकर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार व क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।

Related posts

सांचेत सोसाइटी में किसानों को खाद का एक दाना भी नहीं मिला बड़े और रसूखदारों को समिति प्रबंधक द्वारा हाथों-हाथ ब्लैक मार्केट खादबेची छोटे केकिसान मुंह ताकते ही रह रहे खाद के लिए मची मारामारी

MPCG NEWS

” लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण का चुनाव 7 मई को

MPCG NEWS

सुल्तानपुर में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा के पतिदेव हेमराज मीणा ने दुकान बनाकर करोड़ों रुपए हजम कर गए,विपक्ष कमजोर नगर परिषद अध्यक्ष पतिदेव के हाथों में परिषद की बागडोर,भोजपुर सीट के बीजेपी विधायक के बताए जा रहे खास

MPCG NEWS

Leave a Comment