window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); डीईओ डीडी रजक ने सरकारी एवं निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर सुधार के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापको को दिए निर्देश - MPCG News

डीईओ डीडी रजक ने सरकारी एवं निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर सुधार के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापको को दिए निर्देश

डीईओ डीडी रजक ने सरकारी एवं निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर सुधार के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापको को दिए निर्देश

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिले के सरकारी एवं निजी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने स्कूलों का आवश्यक औचक निरीक्षण किया ।साथ ही जिम्मेदारों को शिक्षा की गुणवत्ता और उसके स्तर सुधारने के आदेश दिए।डीईओ रजक के औचक निरीक्षण से जिम्मेदारों में हडकंप की स्थिति बनी रही।
इस निरीक्षण में उनके साथ सांची विकासखंड शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या मूंदड़ा ने सतत रूप से विकास खण्ड सांची के तहत आने वालेशाउमावि पगनेश्वर, शाउमावि खरबई,शाउमावि नीमखेड़ा शाउमावि नयापुराएवं अन्य सेहतगंज रायसेन के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा और पढ़ाई के स्तर का जायजा लिया।शामाशा नीमखेड़ा,नयापुरा सहित कई शामाप्रा का निरीक्षण किया।इस मौके पर डीईओ रजक बीएमओ मूंदड़ा ने स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता और उसके स्तर को परखा।स्कूलों के अक्षर ज्ञान साक्षरता को भी जाना। वहीं स्कूली छात्र छात्राओं1 की बुनियादी शिक्षा साक्षरता अंक ज्ञान की परख की।साथ ही परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा समुचित दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिए।खेल गतिविधियों की भी जानकारी हासिल की।उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि आप नियमित स्कूल आएं।आपको निशुल्क साइकिल यूनिफॉर्म किताबें मिली कि नहीं जानकारी हासिल की।

Related posts

ब्रेकिंग: किसके सिर सजेगा CM का ताज ? 3 राज्यों के CM फेस को लेकर आया नया अपडेट…

MPCG NEWS

MP Board: 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का परिणाम जारी, 70.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

MPCG NEWS

शिक्षा के मंदिर में दारू मुर्गा पार्टी कर रहा था शिक्षक

MPCG NEWS

Leave a Comment