window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); डिप्टी रेंजर की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी - MPCG News

डिप्टी रेंजर की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी

 

जुन्नारदेव संवाददाता

नगर के तामिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में फॉरेस्ट विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभाग की तरफ से यहां पदस्थ रहे नरेंद्र कुमार तिवारी डिप्टी रेंजर के सेवाकाल 30 वर्ष कुशलता पूर्ण होने पर शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्ति दी गई। वे पश्चिम वन क्षेत्र के तामिया रेंज, परासिया ओर जुन्नारदेव में पदस्थ होकर सेवाएं दी। कार्यालयीन वरिष्ठ अधिकारी और सहयोगी कर्मचारियों के साथ गुजरे हुए लम्हों को याद करते हुए जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव और विचार सांझा किए। विदाई समारोह में मौजूद स्टाफ ने फूल माला पहनाकर श्री तिवारी का स्वागत सत्कार किया गया। स्मृति स्वरूप शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सोनिया बिसेन द्वारा कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस अवसर पर रेंजर एच एल कोदर, डिप्टी रेंजरों में जीपी त्रिपाठी, भीमराव डोंगरे, दिलीप सोनारे,यादवराव खेरेकर, चन्द्रमोहन मालवीय,अमीन खिलजी,वन रक्षक अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related posts

Travel Update – Detroit named second best city for 2018 travel destinations

MPCG NEWS

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

MPCG NEWS

हिन्दी दिवस पर साहित्यकार कवि अमर मलंग जी की सातवी पुण्य तिथि पर सातवी बार रक्तदान शिविर

MPCG NEWS

Leave a Comment