जिले के समस्त आबकारी अमले द्वारा वृत्त ओबेदुल्लागंज एवं रायसेन मैं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवही
दिनाँक 09/09/24को
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे चारो आबकारी वृत्तो की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही अंतगर्त भोजपुर रोड पर स्थित दांगी ढाबा ठाकुर फैमली रेस्टोरेंट एंड ढाबा,राय का ढाबा,इंद्रप्रस्थ ढाबा,महाकाल ढाबा एवं ग्राम रोजरचक मैं कच्ची हथभट्टी मदिरा निर्माण के अवैध स्थलों पर
कार्यवाही की गई साथ ही वृत्त रायसेन अंतर्गत ग्राम पैमद बनगांव बर्रुखार मे कार्यवाही की गयी कार्यवहीँ मैं 15 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया एवं 22 प्रकरण दर्ज किए गए साथ ही 170 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 267 पाव प्लेन मदिरा 58 बोतल बियर196 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 3300 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 448567 रुपये है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले मे आबकारी संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
