window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिला जेल के कैदी भाइयों को सिखाया राजयोग बदला ना लेकर बदलने की दी सिख। - MPCG News

जिला जेल के कैदी भाइयों को सिखाया राजयोग बदला ना लेकर बदलने की दी सिख।

जिला जेल के कैदी भाइयों को सिखाया राजयोग बदल ना लेकर बदलने की दी सिख।

अमरवाड़ा राकेश कुमार बारासिया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अमरवाड़ा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भारती बहन के साथ जबलपुर से पधारी वर्षा दीदी, ज्योति दीदी, अंजू बहन, शक्ति बहन, कविता बहन, वैभव भाई द्वारा जिला जेल अमरवाड़ा पहुंचकर बंदीयो को सहज राजयोग एवं ईश्वरीय ज्ञान सुना कर जीवन में परिवर्तन की सीख दी है। जीवन में जिन बुराइयों गलतियां के वशीभूत होकर भूलवस जेल में आ गए हैं उसे बदलकर उस गलती से सीख लेकर नया जीवन प्रारंभ करना है। जीवन से बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों को ग्रहण करना है एवं बदला ना लेकर स्वयं को बदलकर दिखाना है ऐसी प्रतिज्ञा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जबलपुर से पधारी बीके वर्षा दीदी द्वारा बंदीयों को कराई गई, ताकि वह एक नया जीवन प्रारंभ कर सके। उन्हें मेडिटेशन ध्यान राजयोग की शिक्षा देकर जीवन में परिवर्तन का दृढ़ संकल्प भी कराया गया। इस अवसर पर अमरवाड़ा के जेलर साहब ने वर्षा दीदी एवं सभी भाई बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेल परिसर में प्रतिदिन क्लास लगाकर सभी भाईयों को सहज राजयोग की शिक्षा प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे सभी कैदियों को इसका लाभ मिल सके एवं श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सके। ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी द्वारा मुख्य प्रवक्ता के रूप में सुखरी खुर्द अमरवाड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है जो की 24/ 12/ 2023 से शुरू होकर 30/ 12/ 2023 प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे तक के लिए नियमित रहेगी जिसका सभी अमरवाड़ा वासी लाभ ले सकते हैं।

Related posts

छात्रा कुमारी ऋषिका प्रजापति ने माता-पिता का किया नाम रोशन

MPCG NEWS

उदासीन अफसर: पिछले साल भी उठा था यह ज्वलंत मुद्दा लेकिन अब तक शिफ्ट नहीं हो सके तार

MPCG NEWS

सांचेत में आयोजित की गई जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्ष

MPCG NEWS

Leave a Comment