जनसुनवाई में नागरिकों की पीएम आवास बिजली बिल संबंधी समस्याओं का किया गया निराकरण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।साहब हम पीएम आवास की दूसरी तीसरी क़िस्त नगरपालिका से नहीं मिलने बारिश के मौसम किराए के घरों में कई महीनों से किराया चुकाकर तंग आ चुके हैं।किराए के घर की छत से भी पानी का रिसाव होता है कमरों की सीलन से भी हमारा परिवार बमुश्किल समय गुजारने के लिए मजबूर हैं।साहब जब हम लोग नगरपालिका कार्यालय जाते हैं किस्तों की बात करने तब बाबू कर्मचारी कोरा आश्वासन देकर टरका देते हैं।बगैर मोटी रकम लेनदेन के ऑफिस में कोई काम नहीं होता।रिश्वतखोरी चरम पर है।यह मार्मिक गुहार पीएम आवास की किस्तें समय पर नहीं मिलने से परेशान गरीबों ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने लगाई
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा द्वारा जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अधिकांशतः प्रधानमंत्री आवास वृद्धावस्था सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन विद्युत बिल आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।