window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा: खनिज विभाग की टीम पर हमला, फिर भी बोलने से कतरा रहे अफसर, जाने क्या है मामला ? - MPCG News

छिंदवाड़ा: खनिज विभाग की टीम पर हमला, फिर भी बोलने से कतरा रहे अफसर, जाने क्या है मामला ?

अवैध उत्खनन माफिया ने खनिज विभाग की संयुक्त टीम पर किया जानलेवा हमला

छिंदवाड़ा। इन दिनों माफिया के हौसले बुलंद हैं यहां तक की यह लोग सरकारी कर्मचारियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र में भूतेरा ग्राम मैं अवैध मुरम खनन की सूचना मिलने पर पहुंची खनिज विभाग की टीम पर अवैध उत्खनन करने वालों ने हमला कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक विधायक वर्मा ने बताया कि खनिज विभाग की टीम पुलिस को सूचना दिए बिना ही घटनास्थल पर गई थी।
खनिज विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अवैध उत्खनन करने वाले का नाम प्रदीप शर्मा बताया जा रहा है जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा हुआ है। पुलिस विवेचना में जुटी है अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है l खनिज विभाग के अधिकारी इस संबंध में कोई बयान देने के लिए तैयार नहीं है ।

बिना अनुमति के चल रहा था अवैध खनन

श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा भुतेरा गांव में अवैध खनिज (मुरम) की निकासी की जा रही थी, जिस पर खनिज निरीक्षक स्नेह लता ठवरे खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, महेश कुमार नगपुरे, शंकर कुमरे खनिज सिपाही, सैनिक शेषराव इंगले देवेन्द्र शर्मा क्रमांक 36 देवानंद सूर्यवंशी के साथ शासकीय वाहन क्रमांक MP-02 AV-6557 से करीबन 10/00 रात ग्राम भुतेरा पहुंचे। भुतेरा पहाड़ी के पास एक पोकलेन टाटा हिताची माडल नम्बर EX-210LC SUPER इंजन नंबर 131 नारंगी रंग, हाइवा क्रंमाक MP-07 ZF-1394, डंफर क्रंमाक MP-07 HB-5824, ट्रैक्टर ट्राली क्रंमाक MP-16 AD-7138, ट्रैक्टर-ट्राली MP-28 AA-9425, ट्रैक्टर-ट्राली MP-28 AA-4137 के मौके पर पाए गए।

खनिज निरीक्षक के मुताबिक, श्रीराम कंट्रक्शन कंपनी का सुपरवाइजर प्रदीप शर्मा मुरम खनन कर वाहनों में भरवा रहा था, जिससे मेरे द्वारा मुरम उत्खनन करने के संबंध में अनुमति मांगी गई, जिसने कहा कि हमारे पास कोई वैधानिक अनुमति नहीं है। माचागोरा डेम से जो सीसी रोड बन रही है, उस रोड की साइड पट्टी में मुरम डालने के लिये ले जा रहे हैं। प्रदीप शर्मा के पास वैधानिक उच्च अधिकारियों की मुरम खनन करने की अनुमति न होने पर मौके पर पाये गये वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी, तभी यह वारदात हुई।

Related posts

जुन्नारदेव के अंबाडा क्षेत्र कर्मवीर कॉलोनी में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

लापरवाही: जनपद ऑफिस के बाथरूम में मिली भारी मात्रा में आयरन की एक्सपायरी टेबलेट

MPCG NEWS

कत्लखाने जा रहे 24 नग गौवंश समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 किमी पीछा कर पकड़ा गौवंश से भरा आयसर ट्रक

MPCG NEWS

Leave a Comment