window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); चिचोली थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर परिवार को लहुलुहान कर दिया - MPCG News

चिचोली थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर परिवार को लहुलुहान कर दिया

लोकेशन चिचोली –

चिचोली थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर परिवार को लहुलुहान कर दिया

 

घटनाक्रम में चार लोग घायल हुए हैं

जिन्हें इलाज के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहा एक को गंभीर चोटे आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है चिचोली पुलिस ने मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है और दो लोग को गिरफ्तार कर लिया है

फरियादी बाला पिता काल्लु विश्वकर्मा निवासी बेला गांव ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जे की बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद ग्राम पंचायत बेला के गणमान्य लोगो व पंचो के निर्णय के बाद गुस्साए आरोपी पक्ष किन्नू धुर्वे, निखिल धुर्वे और सुदान धुर्वे ने लोहे की राड ,डंडे और पत्थर लेकर बाला विश्वकर्मा के घर के पिछे गाली देते हुए कहा कि जमीन में कुछ भी बोया तो जान से मार देंगे और बाड़ी में लगे पेड़ पौधे उखाड़ कर फेंकने लगे मेरी पत्नी इसवंती विश्वकर्मा ने जब इसका विरोध किया तो महिला को उठाकर पटक दिया , लड़की गरिमा मेरी बहन सुनिता विश्वकर्मा हम चारो के साथ लोहे की राड पत्थर से मारपीट की इसमें हाथ पैर सिर में गंभीर चोटे आई है इसके बाद ग्रामीण बी बचाव किया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहा बहन सुनिता विश्वकर्मा को हाथ सिर पर गंभीर चोटे होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है फरियादी बाला विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पटवारी व ग्राम कोटवार की गलती से यह विवाद उपजा है लोहार जाति होने के कारण मेरे पिताजी को बेला गांव से बुजुर्गों ने 40 वर्ष पहले कृषि संबंधी उपयोगी औजार बनाने के लिए गांव में सरकारी जमीन पर बसाया था तभी से ही जमीन पर निवास कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं लेकिन पिछले वर्ष ग्राम पटवारी ने बगैर ग्राम सभा की अनुमति के इस जमीन का पट्टा बनाकर आरोपी पक्ष को के नाम दर्ज कर दिया है जिसके कारण दोनो पक्षो का विवाद उपजा है इस मामले मे पुलिस ने दो लोग को गिरफ्तार कर लिया है एक फरार है

Related posts

Betul Crime: युवक की हत्या कर शव पलंग पेटी में रखकर जलाया था, अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज

MPCG NEWS

Betul Crime: शादी का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर केस दर्ज

MPCG NEWS

सारणी: दादागिरी से अतिक्रमण के मामले हुई बड़ी कार्यवाही

MPCG NEWS

Leave a Comment