वार्ड पार्षद ने जताई नाराजगी, जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही ?
घोड़ाडोंगरी। दो वर्षों से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में मेन रोड (सारनी बरैठा रोड) निर्माण के बाद अधिकांश दुकानदार द्वारा अवैध रूप से अपनी दुकान को सड़क किनारे पर बड़ाकर एवं अवैध रूप से मोटरयान एवं कार एवं लॉडिंग आटो द्वारा पार्किंग कर यातायात प्रभावित हो रहा है। एवं स्कूल समय बच्चों को रोड किनारे से आने जाने में बहुत तकलीफ महसूस होती है। जिसके कारण वाहन तेजी से आते जाते है और किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका रहती है।