मोहल्ले के शख्स ने पकाकर किया हजम, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
जीत आम्रवंशी, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दंपति ने मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस फरियादी के शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी अंतर्गत ओझाढाना का है।
फरियादी शिवप्रसाद वरकड़े ने बताया कि उसकी दो मुर्गियां चोरी हो गई हैं। जब वह मुर्गियां तलाश करते हुए मोहल्ले में सुभाष के घर पहुंचे तो वह मुर्गियां काटकर पका रहा था। वहीं मुर्गी के पंख वहीं पड़े हुए थे। जिसके बाद दंपति मुर्गी के पंख लेकर शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की।
आरोपी अब शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया गया कि आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के आसपास घूम रहा है। पुलिस का कहना है कि ओझाढाना के दंपति की दो मुर्गियां चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे। फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।