जुन्नारदेव राकेश कुमार बारासिया
जुन्नारदेव के समीपस्थ ग्राम कोटाखारी में अतिक्रमणकारि दबंग द्वारा ग्राम वासियों को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें ग्रामवासियो द्वारा कथित तौर पर बताया जा रहा है कि राजाराम पिता त्रिलोक बारासिया अपनी जमीन से लोगों को आने जाने नहीं देता एवं किसी भी प्रकार के ट्रैक्टर, ट्राली ,मोटरसाइकिल, एवं पैदल आवाजाही के लिए भी मना करता है। एवं जान से मारने की धमकी देता रहता है। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया सरकारी जमीन से आने जाने पर भी दबंग द्वारा धमकी दी जा रही है ग्रामवासियो ने बताया कि राजाराम ने शासन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है जिसमें से सुदूर ग्राम सड़क योजना के तहत पंचायत द्वारा सड़क बनाने का निर्णय लिया गया, लेकिन वहां पर भी उसके द्वारा सड़क न बनने को लेकर काफी दबंगई दिखाई जा रही है एवं लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे परेशान होकर ग्राम वासियों ने अनुविभागिय अधिकारी जुन्नारदेव को ज्ञापन सोपा है एवं जल्द से जल्द समस्या की निराकरण के लिए अपील की है जिससे ग्राम वासी अपने अपने घरों एवं खेत में जाने के लिए स्वतंत्र हो सके।