window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम के ही अतिक्रमणकारि दबंग द्वारा ग्राम वासियों को किया जा रहा परेशान, जान से मारने की दी जा रही धमकी। - MPCG News

ग्राम के ही अतिक्रमणकारि दबंग द्वारा ग्राम वासियों को किया जा रहा परेशान, जान से मारने की दी जा रही धमकी।

 

जुन्नारदेव        राकेश कुमार बारासिया

जुन्नारदेव के समीपस्थ ग्राम कोटाखारी में अतिक्रमणकारि दबंग द्वारा ग्राम वासियों को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें ग्रामवासियो द्वारा कथित तौर पर बताया जा रहा है कि राजाराम पिता त्रिलोक बारासिया अपनी जमीन से लोगों को आने जाने नहीं देता एवं किसी भी प्रकार के ट्रैक्टर, ट्राली ,मोटरसाइकिल, एवं पैदल आवाजाही के लिए भी मना करता है। एवं जान से मारने की धमकी देता रहता है। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया सरकारी जमीन से आने जाने पर भी दबंग द्वारा धमकी दी जा रही है ग्रामवासियो ने बताया कि राजाराम ने शासन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है जिसमें से सुदूर ग्राम सड़क योजना के तहत पंचायत द्वारा सड़क बनाने का निर्णय लिया गया, लेकिन वहां पर भी उसके द्वारा सड़क न बनने को लेकर काफी दबंगई दिखाई जा रही है एवं लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे परेशान होकर ग्राम वासियों ने अनुविभागिय अधिकारी जुन्नारदेव को ज्ञापन सोपा है एवं जल्द से जल्द समस्या की निराकरण के लिए अपील की है जिससे ग्राम वासी अपने अपने घरों एवं खेत में जाने के लिए स्वतंत्र हो सके।

Related posts

36 डिग्री पर पहुंचा दिन का तापमान विशेषज्ञ बोले अभी ऐसा ही रहेगा मौसम,परेशानी: मौसम साफ होते ही फिर सताने लगी गर्मी व उमस

MPCG NEWS

जन आशीर्वाद:नगर पालिका परिषद रायसेन विकास की ओर अग्रसर: अध्यक्ष सविता जमना सेन के प्रयासों की हो रही सराहना

MPCG NEWS

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही

MPCG NEWS

Leave a Comment