window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम के विकास से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधियों के घर के पास हो रहा विकास। - MPCG News

ग्राम के विकास से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधियों के घर के पास हो रहा विकास।

ग्राम के विकास से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधियों के घर के पास हो रहा विकास।

जुन्नारदेव

जुन्नारदेव नगरीय क्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत बिलावर कला में हो रहे विकास को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम के बाजार चौक में टाइल्स लगाई गई है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की टाइल्स केवल जनप्रतिनिधियों के घर के सामने ही लगी है। न हीं किसी आम आदमी के घर के सामने लगी, न हीं किसी सार्वजनिक स्थान पर इसे लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप यह भी है की पंचायत भवन जहां ग्रामीणों का हमेशा आना-जाना बना रहता है शासकीय कर्मचारी का भी आवागमन जहां होता रहता है वहां पर भी टाइल्स नहीं लगाई गई केवल जनप्रतिनिधियों के घर के सामने में ही टाइल्स लगी है।

 

 

 

ग्राम वासियों से प्राप्त हुई शिकायत तहत ग्राम पंचायत बिलावर के जनप्रतिनिधि एवम सरपंच जतरलाल परतेति से पूछने पर उन्होंने बताया कि पचों की सहमति और ग्राम वासियों की सहमति से ही बाजार चौक में यह टाइल्स लगाई गई है। लगभग 6 लाख अनुमानित लागत में यह टाइल्स लगाई गई है और मेरा घर बाजार चौक में ही पड़ता है इसलिए शायद लोगों को परेशानी है। और उनसे यह पूछने पर की जनप्रतिनिधि के घर के सामने ही टाइल्स क्यों लगाई गई है, उनका कहना है कि मेरा घर बाजार चौक में पड़ता है और निर्णय लिया गया था कि बाजार चौक में ही टाइल्स लगानी है। फिर उनसे पूछा गया कि जनपद सदस्य के घर के पास टाइल्स लगने का कारण क्या है तो उन्होंने कहा की जनपद सदस्य के द्वारा काम लाया गया है इसलिए बचे हुए टाइल्स को उनके घर के सामने लगा दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत अनुसार जनप्रतिनिधि शासन के पैसों का उपयोग केवल अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए कर रहे हैं जिसके तहत निर्णय भी ऐसे लिए जा रहे हैं जिनसे विकास केवल उनके घर के आस-पास ही दिखाई दे। ग्राम के सार्वजनिक जगह जैसे ग्राम पंचायत भवन, आबादी क्षेत्र, स्कूल परिसर, आदि जगहों पर विकास की कोई आवश्यकता नहीं है।

Related posts

शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान,आओ इस महादानियों का मिलजुलकर करें गोल्ड मैडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित

MPCG NEWS

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

MPCG NEWS

Leave a Comment