गोहरगंज
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे तहसील प्रांगण के सामने माता वाटिका उद्यान के नाम से वृक्षारोपण किया गया गोहरगंज के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रशेखर श्रीवास्तव गोहरगंज के तहसीलदार हेमंत शर्मा निलेश सरवटे नायब तहसील दार ओगज अश्विनी मिश्रा पटवारी दीपेश राय रहमान खान राजस्व निरीक्षक संजय कटारे अनोखी लाल पटवारी प्रेम नारायण राजपूत पेंशनर एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष गोहरगंज डीडी मिश्रा राघवेंद्र श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव संयुक्त संचालक भोपाल हबीब पटेल कनोरा सभी लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम एसडीएम साहब द्वारा वृक्षारोपण किया गया इनके साथ तहसीलदार नायक तहसीलदार एवं समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया और इस गार्डन का नाम माता वाटिका के नाम से रखा गया इसमें सभी फलदार वृक्ष एवं छायादार वृक्ष लगाए गए पेंशनरों द्वारा भी पौधे लगाए गए और प्रतिदिन सभी पौधा लगाने वाले लोगों ने निर्णय लिया की प्रतिदिन इन पौधों को लगाने के बाद प्रतिदिन इनमें पानी डालना एवं उनकी देखरेख सभी लोग करेंगे