window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); गणेश झांकी पंडालों में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा दस दिवसीय गणेशोत्सव - MPCG News

गणेश झांकी पंडालों में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा दस दिवसीय गणेशोत्सव

गणेश झांकी पंडालों में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे
नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा दस दिवसीय गणेशोत्सव
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहर में दस दिवसीय गणेशोत्सव भक्तिमय वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। नगर में 60 से अधिक स्थानों पर भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक प्रतिमाओं की पूरे विधान से स्थापित की गई हैं।जहां गणेश झांकी पंडालों में सुबह शाम आरती पूजन के साथ गणपति बप्पा…. मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं।गणेश झांकियों की वजह से शहर का माहौल फिलहाल गणेशमय हो गया है।
वही झांकी संचालन समिति के आयोजकों द्वारा गिरजा नन्दन गणेश की झाकियों को सजावट और रंगबिरंगी साजसज्जा देने में लगे हुए है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के दिशा निर्देश पर एसडीओपी पवित्रा शर्मा टीआई कोतवाली संदीप चौरसिया के मार्गदर्शन मे लगातार गणेश झांकियों का भ्रमण कर झांकी संचालको को झांकी स्थल पर रात्रि के समय दो समिति कार्यकर्ताओ को आवश्यक रूप से रुकने एव पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार रात्रि दस बजे तक साउंड चलाने के निर्देश दिए जा रहे है। वही झांकी संचालको को कोई भी समस्या होने पर तत्काल संपर्क के लिए बात कही जा रही है। वही नगर सुरक्षा समिति की भी झाकियों पर ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे नगर में गणेशोत्सव का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है।

Related posts

अतिथि शिक्षकों के होली के रंग रहेंगे फीके 3 माह से अतिथि शिक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ है वेतन

MPCG NEWS

कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही ट्रिक पंप संचालकों का इस ओर नहीं ध्यान

MPCG NEWS

वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव शुरू:शनिवार को भगवान गणेश की गाजेबाजों के बीच निकाली शोभायात्रा जगह- जगह धर्मप्रमी जनता ने बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल।

MPCG NEWS

Leave a Comment