window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन - MPCG News

खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी*

*जिला रायसेन*

रायसेन खेल एवं युवा कल्याण कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलो एम पी प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 24को मंडीदीप में किया गया

विधालय के खेल शिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया केंद्रीय विद्यालय के के छात्रों ने सांची विकासखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न खेल विधाओं में भाग

लिया।वाॅलीबाॅल टीम ने आदित्य राय की कप्तानी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।फुटबाॅल टीम गुरु कृपा फुटबाॅल क्लब एवं केंद्रीय विद्यालय की संयक्त टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन प्रतियोगिता में सौम्या रजक एवं अरुनव मिश्रा ने भाग लिया।खो खो । बालिका वर्ग में अनोखी साहू का चयन हुआ सभी चयनित खिलाड़ी आगमी संभाग स्तरीय

प्रतियोगिता27-28 सितंबर को भोपाल में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे। इसके अलावा खोखो कबड्डी टेबल टेनिस में खिलाडियों ने भाग लिया और उनका प्रदर्शन

सराहनीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य महोदय आर के रुद्र ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रख्य रूप से एम के गुप्ता पी जी टी

कमर्स अवधेश नायक पी जी टी

भौतिक खेल प्रशिक्षक महेंद्र राजपूत योग प्रशिक्षक नितेश एवं

शिक्षक मुख्य रूप रूप से उपस्थित थे

Related posts

सीईओ पर नही हुई करवाई संगठनों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार एवं सामूहिक इस्तीफा की दी चेतावनी।

MPCG NEWS

साची के वार्ड नं 1 श्मशान में गिरते पड़ते ले जाना पड़ता अर्थियां

MPCG NEWS

Google introduces Neural Networks API in DP of Android 8 Developer Review

MPCG NEWS

Leave a Comment