window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खाद गोदाम सलामतपुर का ग्राउंड में चौतरफ़ा फैली कीचड़ गंदगी का साम्राज्य किसान घुटनों कीचड़ से है बेहद परेशान अधिकारी बने खामोश - MPCG News

खाद गोदाम सलामतपुर का ग्राउंड में चौतरफ़ा फैली कीचड़ गंदगी का साम्राज्य किसान घुटनों कीचड़ से है बेहद परेशान अधिकारी बने खामोश

खाद गोदाम सलामतपुर का ग्राउंड में चौतरफ़ा फैली कीचड़ गंदगी का साम्राज्य किसान घुटनों कीचड़ से है बेहद परेशान अधिकारी बने खामोश

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। किसानों की खरीफ सीजन की फसलों के लिए खाद और कीटनाशक उवर्रकों के लिए इन दोनों खाद गोदाम पर भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं विपणन विभाग के कस्बा सलामतपुर स्थित खाद गोदाम पर भी अव्यवस्थाओं का आलम है ।लापरवाही का आलम यह है कि पूरे मैदान में चौतरफा घुटनों पानी और कीचड़ का साम्राज्य बना हुआ है ।जिससे किसानों को खाद लेने जाने दफ्तर तक परेशान ही परेशानी का सामना करना पड़ता है किसानों ने इस मामले की शिकायत जिला पेपर विभाग के अधिकारी महाप्रबंधक नीरज भार्गव सहित सलामतपुर के खाद गोदाम पर भारी सुंदर सिंह जादौन को अपनी शिकायत की बावजूद देश के खाद गोदाम मैदान से ना तो कीचड़ कम हुई और ना पानी निकासी के कोई ठोस इंतजाम किए गए। गोदाम के बाहर खाद लेने के लिए आए किसान तिजालपुर निवासी गौतम सिंह यादव ,श्याम सिंह राजकुमार धरम सिंह धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें 8 से 10 बोरी खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ा।क्योंकि खाद गोदाम के मेन गेट से लेकर गोदाम परिसर तक और घुटनों कीचड़ फैली और काफी पानी भरा हुआ है ।ऐसी स्थिति में खाद गोदाम के हम्माल भी खाद लोड करने में परेशान करते हैं ।ऐसी स्थिति में हमको दोगुना भाड़ा भुगतना पड़ रहा है। जिला विपणन अधिकारी भी नीरज भार्गव भी उनकी जटिल समस्या पर कोई ध्यान देना मुनासिब समझ रहे न है ।जिससे वह काफी परेशान हैं।किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या जल्द जल्द हल नहीं की गई तो सड़क पर चक्काजाम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जवाबदारी जिला विपणन विभाग रायसेन की रहेगी।
सालों से जमे गोदाम प्रभारी
बताया जाता है कि कस्बा सलामतपुर के गोदाम पर भारी सुंदर सिंह जादौन यहां सालों से जमे हुए हैं और महंगा खाद उवर्रक अन्नदाताओं को बेचकर जमकर कमाई कर रहे हैं ।वह किसानों को नैनो यूरिया की बॉटलों सहित अन्य उवर्रक ज़बरदस्ती बेचते हैं। वह किसानों की समस्याओं पर भी गंभीरता से ध्यान नहीं देते। ऐसे आरोपयहां खाद लेने आए किसानों ने लगाए हैं। उनका कहना है कि समस्या बता भी दो तो समय पर हल नहीं होती। बल्कि परेशानी ही बढ़ती हैं।

Related posts

युवा कांग्रेस का हल्लाबोल मुख्यमंत्री आवास भोपाल का घेराव कर किया जंगी प्रदर्शन

MPCG NEWS

MP के लाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, CM शिवराज ने शहादत पर किया नमन

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग : कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा रद्द, 1 दिसंबर से होने थे एग्जाम

MPCG NEWS

Leave a Comment