शराब दुकान के सामने
दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में फैलि दहशत
दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर, नगर पंचायत पटना जी में हुई दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और कई सवालों को जन्म दिया है। यह घटना शराब दुकान के सामने हुई, जिसे हटाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब दुकान सड़क से मात्र 15-20 फीट की दूरी पर संचालित हो रही है, जबकि नियम के अनुसार यह दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। इस दुकान के कारण स्कूली बच्चों, खासकर छात्राओं को छेड़छाड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चाकूबाजी की घटना सुनियोजित प्रतीत होती है, जिसमें कई गाड़ियों में भरकर आए हमलावर शामिल थे। पीड़ित युवक ने बताया कि उसका कोई विवाद नहीं था, बल्कि कुछ दिन पहले एक बारात में हुए झगड़े में उसने बीच-बचाव किया था, जिसके चलते शराब के नशे में हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। घटना के बाद शराब दुकान वालों ने पुलिस को कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया, जिससे प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।
पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और तीन बाइक व दो बुलेट जब्त किए गए हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना शराब दुकान की अवैध स्थिति और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करती है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि शराब दुकान को तत्काल हटाया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिएउठाए जाएं ठोस कदम (सूत्र)
पटना रहवासी रियाज कुरैशी ने की घायल की मदद समय पर पहुंचाया अस्पताल |
