window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला पटना नगर पंचायत के दो नंबर वार्ड - MPCG News

कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला पटना नगर पंचायत के दो नंबर वार्ड

शराब दुकान के सामने
दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में फैलि दहशत

दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

कोरिया जिले के बैकुंठपुर, नगर पंचायत पटना जी में हुई दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और कई सवालों को जन्म दिया है। यह घटना शराब दुकान के सामने हुई, जिसे हटाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब दुकान सड़क से मात्र 15-20 फीट की दूरी पर संचालित हो रही है, जबकि नियम के अनुसार यह दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। इस दुकान के कारण स्कूली बच्चों, खासकर छात्राओं को छेड़छाड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

चाकूबाजी की घटना सुनियोजित प्रतीत होती है, जिसमें कई गाड़ियों में भरकर आए हमलावर शामिल थे। पीड़ित युवक ने बताया कि उसका कोई विवाद नहीं था, बल्कि कुछ दिन पहले एक बारात में हुए झगड़े में उसने बीच-बचाव किया था, जिसके चलते शराब के नशे में हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। घटना के बाद शराब दुकान वालों ने पुलिस को कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया, जिससे प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।

पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और तीन बाइक व दो बुलेट जब्त किए गए हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना शराब दुकान की अवैध स्थिति और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करती है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि शराब दुकान को तत्काल हटाया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिएउठाए जाएं ठोस कदम (सूत्र)

पटना रहवासी रियाज कुरैशी ने की घायल की मदद समय पर पहुंचाया अस्पताल |

Related posts

-जिले के मंडीदीप में एम्बुलेंस 108 की बदहाल व्यवस्था की बड़ी लापरवाही उजागर,सड़क हादसे में घायल मरीज इलाज के बाद करता रहा एम्बुलेंस का लगभग एक घंटे तक इंतजार

MPCG NEWS

जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के

MPCG NEWS

व्यवस्था के अभाव एवं खतरे के साए में हो रहे पंचायत में मेंले मालाखड़े। मेले में नहीं दुर्घटना से बचाव एवं पार्किंग की कोई व्यवस्था।

MPCG NEWS

Leave a Comment