window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किरंदुल नगर में एनएमडीसी परियोजना के सौजन्य से हुआ इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता" - MPCG News

किरंदुल नगर में एनएमडीसी परियोजना के सौजन्य से हुआ इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता”

 

(आयोजक: एनएमडीसी क्रीड़ा सलाहकार समिति)
किरंदुल– लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के तत्वावधान में, क्रीड़ा सलाहकार समिति (एनएमडीसी) के सौजन्य से परियोजना के मंगल भवन में 12 जुलाई को बॉयज इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में नगर के बीआईओपी स्कूल, डीएवी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं प्रकाश विद्यालय के कुल 24 छात्रों ने भाग लिया। स्पोर्ट्स सलाहकार समिति किरंदुल परियोजना के सदस्य मोहम्मद यासीन ने बताया कि एनएमडीसी द्वारा आयोजित इस इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में नगर के चार स्कूलों से अंडर 14 एवं अंडर 17 के लिए 3-3 बच्चों को स्कूलों द्वारा चयनित कर यहां लाया गया है। जिसमे बीआईओपी स्कूल, डीएवी स्कूल, प्रकाश विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है। अंतिम निर्णय के अनुसार अंडर 14 में प्रकाश विद्यालय स्कूल ने प्रथम स्थान एवं केंद्रीय विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय ने प्रथम स्थान एवं प्रकाश विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में बेस्ट प्लेयर का खिताब डीएवी स्कूल के प्रांशु बघेल ने अपने नाम किया। वही अंडर 17 में बेस्ट प्लेयर का खिताब प्रकाश विद्यालय के सार्थक पॉल ने प्राप्त किया। बच्चों के साथ प्रकाश विद्यालय के शिक्षक निर्मल बघेल, बीआईओपी स्कूल के राजनाथ, डीएवी स्कूल की तृप्ति श्रीवास्तव, केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी गायकवाड़ उपस्थित रहीं। पूरे प्रतियोगिता को स्पोर्ट्स सलाहकार समिति के मोहम्मद यासीन, देवरायलु, नागनाथ, बृजेश यादव द्वारा संपन्न कराया गया। अंत सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Related posts

इलाज करने जा रही डॉक्टरों की टीम को ले जा रही एम्बुलेंस ट्रक से भिड़ गई,एम्बुलेंस में सवार सभी पेरामेडिकल टीम को आयीं चोटें

MPCG NEWS

पुराने प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सरकारी स्कूलों में नहीं बदले नाम और मोबाइल नंबर पुराने ढर्रे पर चल रहे सरकारी स्कूल देखने वाला कोई नहीं।

MPCG NEWS

4 दिवसीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षणशिविर का आयोजन शिवरीनारायण के विद्यालय में संपन्न

MPCG NEWS

Leave a Comment