window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कतिया समाज ने किया 2024 नव वर्ष पंचांग का विमोचन समाज के पदाधिकारी रहे उपस्थित। - MPCG News

कतिया समाज ने किया 2024 नव वर्ष पंचांग का विमोचन समाज के पदाधिकारी रहे उपस्थित।

 

जुन्नारदेव।         राकेश कुमार बारासिया

संतभूरा भगत कतिया समाज समिति जुन्नारदेव के तत्वाधान में आज दिनांक 31 12 2023 अंग्रेजी वर्ष के समाप्ति एवं अंग्रेजी नव वर्ष 2024 के आगमन पर नव वर्ष पंचांग विमोचन का कार्यक्रम रखा। जिसमें अध्यक्ष राकेश कुमार बारासिया द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष की सभी समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी गई एवं सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी कामना की गई। समिति अध्यक्ष राकेश कुमार बारासिया ने कहा कि आने वाले नववर्ष में समाज शिक्षित हो, नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण हो, संस्कारों से परिपूर्ण हो, सभी बुजुर्गों का सम्मान करें, सभी एक दूसरे के प्रति स्नेह एवं शुभकामना रखें, समाज के प्रति उदारता रखें, समाज में गिरते नैतिक मूल्यों को उठाने के लिए नित्य प्रयास करें। आगामी नव वर्ष बीते हुए वर्ष से कई गुना बेहतर हो, संकल्प शक्ति को दृढ़ करें, भरपूर प्रयास कर अपनी मंजिलों को हासिल करें। और उन्होंने कहा कि हमारी समिति समाज सेवक के रूप में कार्य करती है इस वर्ष भी समाज सेवक बनकर हम समाज के लिए समाज को नई दिशा दिखाने के लिए एवं नई दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए हर संभव प्रयास अथक प्रयास करेंगे, ताकि समाज को लोगों को सही राह दिखा सके एवं हर संभव प्रयास जो समाज के हित में हो करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान संत भूरा भगत कतिया समाज समिति के सभी पदाधिकारी गण अध्यक्ष राकेश कुमार बारासिया, उपाध्यक्ष राकेश खरे, कोषाध्यक्ष मोहन चंचल, सक्रिय सदस्य राजेश चौकसे, सुनील ब्राह्मे, मुख्य संरक्षक कृष्ण कुमार खोबरे, मनोज बेलवंशी, सुरेश अमरे आदि उपस्थित रहे। एवं सभी पदाधिकारी ने भी समस्त सामाजिक जनों को नव वर्ष की हार्दिक मंगल में शुभकामनाएं प्रेषित की है

Related posts

आबकारी वृत बेगमगंज द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही” कलेक्टर महोदय जिला

MPCG NEWS

बेमौसम-बारिश का असर: टमाटर 80 रुपए प्याज 40,50 रुपये पार तो हरी सब्जियों के दाम भी उछले

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 251629 लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित की 30 करोड़ 71 लाख रू से अधिक राशि

MPCG NEWS

Leave a Comment