window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अवैध मादक पदार्थ 11 किलो 920 ग्राम डोड़ा चुरा सहित एक आया पुलिस गिरफ्त में - MPCG News

अवैध मादक पदार्थ 11 किलो 920 ग्राम डोड़ा चुरा सहित एक आया पुलिस गिरफ्त में

अवैध मादक पदार्थ 11 किलो 920 ग्राम डोड़ा चुरा सहित एक आया पुलिस गिरफ्त में

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए आरोपी भारत सिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 11 किलो 920 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम निर्मित ड़ोड़ा चुरा जब्त करने मे सफलता मिली।

पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं आरपीएस वृत अधिकारी प्रेम कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा अवैध कार्यो की चेकिंग एवं रोकथाम में गश्त के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास पीली कोठी भवानीमण्ड़ी से भारतसिंह पुत्र मांगुसिंह सोधिया राजपूत 36 साल निवासी रेटड़ी थाना सुवांसरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 11 किलो 920 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम निर्मित ड़ोड़ा चुरा जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिनाफ प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान जारी है साथ ही वांछित आरोपी कमल सिंह गुर्जर निवासी ढ़ाबला महेश थाना सुवांसरा की तलाश जारी है।

दल में सराहनीय कार्य – पुनि थानाधिकारी रमेशचंद्र मीणा, आरक्षक राजकुमार, चुरामन, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, हरिराम, किशनराम, रामसरण का योदान सराहनीय रहा।

 

फोटो :- पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी

Related posts

बड़ी खबर: शव देने से मना नहीं कर सकेंगे अस्पताल, बिल बकाया होने पर भी निशुल्क वाहन से पहुंचानी होगी डेड बॉडी, नहीं तो होगी कार्रवाई

MPCG NEWS

लाडली बहना योजना: आज से फिर भरे जाएंगे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म: 21 साल की बहनें भी करा सकेंगी पंजीयन

MPCG NEWS

VIDEO: BJP विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, झूठे आश्वासन से थे नाराज

MPCG NEWS

Leave a Comment