अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो का हुआ सम्मान
*दैनिक ग्राम संदेश*
*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*
छायादार पेड़ के समान होते हैं बड़े-बुजुर्ग, बच्चों को सिखाएं बुजुर्गों की सेवा- सुरेश पाल
बाड़ी: आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे जी के दिशानिर्देश पर अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस नगर परिषद बाड़ी सभाकक्ष में समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर 80 या 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का नपा उपाध्यक्ष सुरेश पाल, पार्षद कपिल कुमार अहिरवार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार प्रमोद उइके, नायव तहसीलदार किशोरी लाल, नपा सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने पुष्पहार मालाओ, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया साथ ही सभी बुजुर्गो से आगामी निर्वाचन में अपनी सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए वरिष्ठ मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है, छायादार पेड़ के समान होते हैं बड़े-बुजुर्ग, बच्चों को सिखाएं बुजुर्गों की सेवा
विश्वभर में 20-30 प्रतिशत आबाजी वृद्धों की है. वृद्ध या बुजुर्ग शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में जो सबसे पहली छवि बनती है वह होती है हमारे घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के सदस्य की, जिससे हमारा गहरा संबंध होता है.
बुजुर्ग आपके दादा-दादी, नाना-नानी, पड़ोस के काका-काकी आदि हो सकते हैं. ये वही लोग हैं, जिनकी गोद में हमने राजा-रानी और परियों की कहानियां सुनी, जिन्होंने संयुक्त परिवार प्रणाली को जोड़े रखा और जिनके साथ हमारे यादों के अधिकांश क्षण शामिल है
तहसीलदार प्रमोद उइके ने वरिष्ठ नागरिकों से अपने जीवन के
सुनहरे पल, आजाद भारत मे हुए प्रथम मतदान का अनुभव सांझा करने का सुझाव आमन्त्रित किया।
कार्यक्रम का आभार सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर संजय सिंह चंदेल, जय कुमार कुशवाहा, बीएलओ माधव सिंह, लखन श्रीवास्तव, सुरेश यादव, हनुमत सिंह लोधी, अमित शर्मा, मित्तल पाल, घनश्याम पाल, मीरान खां, गोविंद चौहान, सत्यम शिल्पी, मुंबर अली, लीलाधर कहार, गोविंद सिंह चौहान, रामगुलाम ठाकुर, फ़र्जन अली, सहित समस्त बीएलओ की उपस्थिति रही।